39 लाख रूपये से ज्यादा की रेत खरीद बिन भुगतान के युवक फरार

242

 होशंगाबाद


 जिले की रेत ठेका कंपनी आरकेटीसी के साथ इंदौर की एक फर्म के दो लोगो के खिलाफ लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। देहात थाना पुलिस ने आरकेटीसी रेत कपंनी की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले दोनो युवको पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

आरकेटीसी रेत कपंनी के एडमिन रिंकू बोहरा ने बताया कि इन्दौर के वैष्णव ग्रूप के अभिषेक नाहर एव जयसिह जाट ने मार्च और अप्रेल के महीने मे 39 लाख रूपये से ज्यादा की रेत खरीदी थी। जिसे वाहनो के माध्यम से इंदौर ले जाया गया था। इसके एवज मे दोनो युवको ने अलग-अलग खातो से 18 लाख रूपये का भुगतान तो कर दिया और बकाया राशि 21 लाख 52 हजार 500 रूपये का चेक दिया। बाद मे इन युवको ने यह कहकर चेक वापस ले लिया कि वह गलत जारी हो गया है। और जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया। वही इन दोनो युवको से कई बार फोन संपर्क किया गया लेकिन अभी तक इनके द्वारा बकाया राशि का भुगतान नही किया गया।

 जिसके चलते कंपनी ने होशंगाबाद के देहात थाने मे इन्दौर की फर्म वैष्णव ग्रूप के दोनो युवको के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज करा दिया है। वही देहात थाने में पदस्थ एसआई आकाशदीप ने बताया कि जिले की रेत ठेका कंपनी आरकेटीसी की ओर से मिले आवेदन में इंदौर के फर्म के खिलाफ पैसे नहीं देने की बात लिखी गई है। शिकायत के आधार पर इंदौर की फर्म वैष्णव ग्रुप के अभिषेक नाहर और जयसिंह जाट के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।