बार बार चंद्र पुर इलाके से गांजे जब्त के साथ माफियाओं को गिरफ्तार किये जाने पर भी माफिया गांजा चोरी से चालान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, दूसरी तरफ पुलिस भी उनका चालान का भांडा फोडरहे है | पर इस सिलसिले में आज फिर रायगडा जिले का चंद्रपुर पुलिस को मिली सफलता |
चंद्रपुर थाने का हनुमंतपुर तथा चंद्रपुर रास्ते का एक चौक पर गांजे चोरी चालान होने की खबर पा कर मुनिगुडा एस डी पी ओ आकाश चंद्र साहू के नेतृत्व में एक चंद्रपुर थाना अधिकारी मुकुंद देव नायक के समेत अन्य पुलिस अधिकारियों का एक टीम गठन करके माफियाओं ने उस चौक पर पहुंचकर वहाँ से 60 किलो गांजे, 32 लाख 10 हजार रुपये, दो मोटरसाइकिल को जब्त करके 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफल हुए हैं पुलिस टीम | जब्त गांजे का आनुमानिक मूल्य 5 लाख से भी ज्यादा होने की खबर है | इस सिलसिले में चंद्रपुर थाने में मामला दर्ज करके गांजे चालान का मुख्य माफिया कौन और यह गांजे किस इलाके को चालान हो रहा था, उसकी छानबीन जारी रहने की खबर है |