पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव ने उठाई स्थानीय को रोजगार एवं फ्री बिजली पानी की मांग l
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट l
चंदवारा : चंदवारा प्रखंड के ग्राम पंचायत उरवां में एनटीपीसी और डीवीसी द्वारा सोलर प्लांट लगाए जाने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय नौजवानों को रोजगार न दिए जाने और डीवीसी द्वारा विस्थापितों से किए गए वादों को पूरा न करने का विरोध किया। मौके पर बरही विधानसभा Jlkm के पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्ण यादव ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए और डीवीसी को विस्थापितों से किए गए वादे पूरे करने चाहिए। उन्होंने सोलर प्लांट लगने से मछुआरों को होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया और उनकी समस्याओं को सही मंच पर उठाने की बात की।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान, शीतल यादव, अर्जुन दास, बजरंगी यादव, मोहम्मद दानिश, महेंद्र पासवान, मों जोफिक, मों इनामुल, पप्पू यादव, मुकेश मोदी, राहुल पासवान, पंकज कुशवाहा, रुपेश कुशवाह, सुरेंद्र राणा, विक्की पांडे, नीरज पांडे, अनिल दास, विकास पासी, रोहित यादव, रंजीत शर्मा, सुधीर यादव, सचिन कुशवाहा, राजकुमार पासी, प्रदीप पांडे, मंटू पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।