R 9 भारत से राजेश कुमार महलका की ब्यूरो रिपोर्ट लातेहार से ……..
*******
लातेहार जिला में जरासंध महोत्सव चंद्रवंशी उलगुलान मिलन समारोह……..
………
सरकार चंद्रवंशी समाज को C.N.T. का लाभ दें याC.N.T. से अलग करें।
इसी मांग को लेकर समारोह का आयोजन किया।
चंदवंशी समाज का कहना है ।
कि C.N.T.एक्ट द्वारा किसी भी प्रकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस पर चंद्रवंशी समाज मिलन समारोह आयोजित कर ।
रैली प्रर्दशन किया गया। लातेहार…
चंद्रवंशी सेना जिला लातेहार ।
में शामिल सम्मिलित मुख्य अतिथि श्री विनोद चंद्रवंशी ,विशेष अतिथि श्री शनि चंद्रवंशी, राष्ट्रीय सेवा अध्यक्ष श्री मनोज कुमार चंद्रवंशी, राष्ट्रीय सेवा प्रवक्ता श्री किरण कुमार चंद्रवंशी, मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित थे।