सड़क किनारे बाइक का कब्जा
संवादाता इदरीश विरानी
लंबे समय से बाइक सवार बाइक को रोड पर खड़ी करके रखते हैं जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
सड़क पर आए दिन लगा रहता हैं जाम
और बार-बार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। दामजीपुरा में सड़क किनारे बाइक सवार रोड पर ही बाइक को खड़ी करके रखते हैं जिससे बड़े वाहन चालक जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को सूचना भी दी गई पर कोई भी अधिकारी इस और ध्यान देना भी उचित नहीं समझ पा रहा है
अस्पताल तक मरीजों का जाना भी मुश्किल
खास बात तो यह है कि दुकानदारों ने भी बाइक चालकों को समझने की कोशिश की पर वह भी समझना नहीं चाहते हैं दुकानों के सामने बाइक का लाख लगा कर खड़ी कर देते हैं
ऐसे में कई बार वाद-विवाद की स्थिति भी बनती है। दामजीपुरा के हनुमान मंदिर से लेकर हाजी मार्केट तक जाम की स्थिति रोजाना बनी रहती है
बताया जाता है कि अस्पताल के मुख्य द्वार पर वाहनों के खड़े होने के कारण मरीजों को अस्पताल तक जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कई बार यहां पर जाम लग जाता है और मरीज को बड़ी मुश्किल से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।
शनिवार साप्ताहिक बाजार के दिन तो यह समस्या और बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि ऐसे बाइक स्वरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे की जाम की स्थिति ना बने
इस मामले की अधिकारियों को कई बार सूचना दे चुके हैं पर आज पर्यंत तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है। दिन ब दिन स्थिति बिगड़ते ही जा रही है।
अब देखने का विषय यह है इस पर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा