खेत पर संदिग्धावस्था में बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच
भरतपुर. जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में झारोटी सड़क मार्ग स्थित खेत पर रविवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। गांव खानपुर निवासी समय सिंह ने बताया कि उसका चाचा गांव खानपुर निवासी रघुनाथ सिंह (70) पुत्र रघुपत सिंह जाति जाट का शव गांव झारोटी सड़क मार्ग स्थित खेत पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा होने की जानकारी मिलते ही तुरंत परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। वहीं एक बाइक भी खड़ी है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। समय सिंह ने बताया कि चाचा रघुनाथ सिंह शनिवार को किसी काम से विजवारी गांव गया था। वहां से आने के बाद गांव पथेना रुका और बाद में घर नहीं पहुंचा। सुबह लोग सड़क मार्ग पर घूमने गए तो उन्होंने खेत पर एक बाइक खड़ी देखी और शव पड़ा हुआ देखने पर तुरंत सूचना दी। उन्हें उनके चाचा की हत्या करने की आशंका है। जिस पर पुलिस ने विभिन्न टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों द्वारा जताई गई हत्या की आशंका के बाद भरतपुर से टीम बुलाकर गहनता से जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।।
भरतपुर से हेमंत दुबे