जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मना शहादत मातमी पर्व मोहर्रम, जिले में अलग अलग स्थानों पर करबलाओ में ताजिए हुए सुपुर्द ए खाक

धौलपुर
जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मना शहादत मातमी पर्व मोहर्रम, जिले में अलग अलग स्थानों पर करबलाओ में ताजिए हुए सुपुर्द ए खाक

मोहर्रम के अवसर पर जिले में एक बार फिर दिखी कौमी एकता की मिसाल, बड़ी में हिंदू समाज के लोग मोहर्रम के जुलुस में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ हुए शामिल, आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है धौलपुर

पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा के निर्देशन में पुलिस के रहे पुख्ता बंदोबस्त

हजरत इमाम हसन-हुसैन सहित करबला के शहीदोंं की याद में मनाए जाने वाला मातमी पर्व मोहर्रम पर धौलपुर जिला एक बार फिर साम्प्रदायिक एकता, आपसी सदभाव की मिसाल रहा है। मोहर्रम पर हिन्दू समाज के लोग भी ताजिया निकलवाने में सहयोग करते रहे है और उसे उसी भावना व श्रद्धा से मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मिलकर मोहर्रम के जुलुस में शामिल होते है। कल भी जिले में अलग अलग स्थानों पर आपसी भाईचारे के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मोहर्रम के जुलूस में शामिल रहे| मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मनोज शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी श्री कमल जांगिड के सुपरवीजन में जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे| सभी जगहों पर पुलिसकर्मी चाक चौबंद रहे, पुलिस की टीमें लगातार गश्त करती रही। पुलिस अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते रहें| मोहर्रम से कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना स्तर पर शांति समितियों एवं सीएलजी सदस्यों की बैठके भी आयोजित की गई थी, जिनमें जिले में मोहर्रम को शांति, आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से सम्पन्न कराने की अपील की गई थी|
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!