भरतपुर
बयाना विधायक ऋतु बनावत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की मुलाकात, बजट में की गई घोषणाओं को लेकर जताया आभार
भरतपुर. बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने गुरुवार को सीएमआर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर बजट में पूर्वी राजस्थान, भरतपुर जिले और बयाना विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत विकास के लिए की गई घोषणाओं को लेकर आभार जताया। विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बजट में विधानसभा क्षेत्र की बिजली, पानी, चिकित्सा, सड़क सहित पर्यटन और विभिन्न क्षेत्रों में जो घोषणाएं की गई हैं, उनके धरातल पर साकार होने से क्षेत्र के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। विधायक बनावत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात में आने वाले दिनों में बजट की अनुपूरक मांगों में विधानसभा क्षेत्र में बिजली तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए मेरथा, बिनउआ, रीछौली, थानाडांग, पुराबाई खेड़ा ग्राम पंचायतों में 33 केवी जीएसएस स्थापित करने, रुदावल कस्बे को नगरपालिका में क्रमोन्नत किए जाने, रूदावल में मॉडल सीएचसी बनाए जाने, बयाना में रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कर बजट की घोषणा करने, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए बंध बारैठा पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, बंध बारैठा को उप तहसील घोषित करने का अनुरोध किया। इसके अलावा क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों घाटोली से मिल्समा, स्टेट हाईवे गजनुआ मोड़ से सिंघनिया तक, बयाना से शाहपुरा वाया थानाडांग रोड और रूपवास से जटमासी रोड का निर्माण कराने के लिए बजट की घोषणा करने, प्रमुख प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों में शामिल रूपवास शाही तालाब, बयाना के विजयगढ़ दुर्ग, बंध बारैठा का जीर्णोद्धार और सौंदर्गीकरण कराकर पर्यटन सर्किट बनाए जाने की मांग रखी जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया गया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे