धौलपुर
मोटरसाइकिल पर शराब के 144 पावा ले जाते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार एक मोटरसाइकिल जप्त
जेल क्वार्टरों के आगे बेसेना रोड धौलपुर के पास एक मोटरसाइकिल पर अवैध शराब ले जाते हुए दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार मौके से मोटरसाइकिल अवैध देशी शराब के 144 पव्वा जप्त
कार्यवाही
महान निरीक्षक भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश द्वारा असामाजिक तत्वों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाना अधिकारी परमिंदर कुमार रावत के नेतृत्व में दिनांक 17.7.2024 को श्री जगदीश प्रसाद असी में जाता वह भंवर सिंह असी कार्ट टीम धौलपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए जेल क्वार्टरों के आगे से भैंसेना रोड धौलपुर के पास से एक मोटरसाइकिल अवैध देशी शराब ले जाते हुए दो व्यक्तिय जगबीर व इकबाल खान को किया गिरफ्तार
जिस पर थाना हाजा अधिनियम आबकारी के तहत मुकदमा दर्ज है उचित करवाई जा रही है
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर