भरतपुर 30 जुलाई
सुजान गंगा नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त
भरतपुर. शहर में में बीती रात सुजान गंगा नहर में मिले शव की शिनाख्त रिक्शा चालक 32 वर्षिय श्याम सुंदर निवासी गुलाल कुंड के रूप में होने के बाद मथुरागेट पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। बताया गया कि डिप्रेशन के शिकार मृतक की 2016 में शादी के बाद 2020 में उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। श्याम सुंदर सोमवार सुबह घर से निकलने के बाद देर रात तक भी घर नहीं आया तो मथुरा गेट थाने पर जानकारी के बाद पता लगा कि एक व्यक्ति का शव सुजान गंगा नहर में मिला है। मंगलवार सुबह शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी आये परिजनों ने शव की शिनाख्त की।।
भरतपुर से हेमंत दुबे