राजाखेड़ा अघोषित बिजली कटौती व बिजली चोरी रुकवाने के लिए राजाखेड़ा शहर और ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा को एक छोटे से बच्चे के हाथों से सौंपा ज्ञापन। राजाखेड़ा शहरी ग्रामीण इलाकों की बिजली बिना किसी सूचना के काफी समय के लिए कटौती की जा रही है। जिससे आमजन इस उमश भरी गर्मी में परेशान है रात को ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत समय के लिए बिजली गायब रहती है गर्मी से परेशान आमजन बीमार होते हुए नजर आ रहे हैं अस्पताल व डॉक्टरों की दुकानों पर बीमार व्यक्तियों की लाइन लगी हुई दिखाई दे रही है बिजली कटौती को लेकर बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग सिर्फ कागजों में ही खाना पूर्ति करता नजर आ रहा है। आज राजाखेड़ा के कुछ युवाओं ने इकट्ठे होकर बिजली विभाग के खिलाफ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा