भरतपुर 31 जुलाई
अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में 5 हजार का इनामी बदमाश महिला के भेष में गिरफ्तार
भरतपुर.शहर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का भेष रखकर कहीं भागने की फिराक में था। थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि 3 फरवरी को टोटपुर से तुहिया के बीच पुलिया के पास से शुभम सिंह 24 निवासी मुढौता थाना सेवर को चार देसी कट्टा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बारे में जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियार करतार सिंह निवासी रावजी का नगला थाना सेवर से खरीदकर लाया है। जिसके बाद से करतार फरार था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस करतार सिंह की तलाश कर रही थी।आज पुलिस को सूचना मिली कि करतार महिला के भेष में कहीं भागने की फिराक में है, पुलिस ने आरोपी को तुहिया चौराहे से गिरफ्तार किया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे