राशन डीलर विक्रेता संघ जिला बारा द्वारा अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर किए गए कार्य बहिष्कार के चलते अनिश्चितकालीन धरना

पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां 01/08/2024
राशन डीलर विक्रेता संघ जिला बारा द्वारा अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर किए गए कार्य बहिष्कार के चलते अनिश्चितकालीन धरना

 

 

आज दिनांक 1 अगस्त से बारां जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दिया गया यह धरना प्रतिदिन 11:0 बजे से 4:00 बजे तक दिया जाएगा इसके साथ ही कल शुक्रवार को 12:00 बजे एक पत्रकार वार्ता धरना स्थल पर ही रखी जाएगी आज इस धरने में सुबह से चल रही बारिश के बावजूद भी जिले से डीलर बंधु धरना स्थल पर पहुंचे हैं और अपने हक की लड़ाई के लिए अपना धरना सफल बनाने के लिए एकत्रित हुए जिसमें बारां जिलाध्यक्ष योगेश गौड, छबड़ा से राजमल जी मीणा, अटरु से मनीष जी महावर मनोहरी जी वशिष्ठ, ब्रजमोहन जी पारेता ,पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश जी नागर शहर अध्यक्ष महेंद्र जी उदयवाल, रणजीत सिंह जी महावीर जी खटीक, जगदीश जी शर्मा ,राजवीर जी यादव, अल्का गाड़िया, खुशबू शर्मा व अन्य सैकड़ो पर डीलर भाई धरना स्थल पर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!