भरथना संवाददाता गौरव गुप्ता
भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब 9:05 बजे 04189 कानपुर-अलीगढ़ फास्ट मेमू स्पेशल ट्रेन के पहुँची,ट्रेन के रुकने पर युवा समाजसेवी देवाशीष चौहान, निशान्त पोरवाल,शिवांग त्रिपाठी आदि समेत भारत विकास परिषद शाखा भरथना के पदाधिकारियो ने लोको पायलट का माल्यार्पण कर खुशी जाहिर की और मिष्ठान वितरित किया।प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई युवाओं ने भी ट्रेन के रुकने पर मोबाइल से खूब सेल्फी ली।
कानपुर-अलीगढ़ फास्ट मेमू ट्रेन ने पहले दिन लगभग 9 मिनट देरी से भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव लिया।ट्रेन से पहले दिन यात्रा कर रहे गोपाल निवासी दिबियापुर, सर्वेश,रमेश,दीपक निवासीगण भरथना आदि ने बताया कि फास्ट मेमू से कम समय व किराए में आने जाने की सहूलियत मिली है।इस ट्रेन से कानपुर-अलीगढ़ के मध्य गोमती एक्सप्रेस में भीड़ का दबाब कम रहेगा।
खुशी जाहिर करने वालो में समाजसेवी डॉ राजेश दुबे,नीलू त्रिपाठी, सभासद सुशील पोरवाल नानू,सुशांत उपाध्याय,रामप्रकाश पाल,नरेंद्र वर्मा,आनंद कौशल आदि प्रमुख रहे।