भरतपुर 7 अगस्त
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर. जिले की उच्चैन थाना पुलिस ने सूने मकान का ताला तोडकर सोने-चाँदी के जेवरात व नगदी चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 16.03.2024 को धर्मदास पुत्र मंगलदास निवासी शेरी खुर्द ने अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने-चाँदी के आभूषण जिसमें सोने के 3 सोने की लर, 4 सोने की चूडी, 3 सोने की अंगुठी, 1 सोने की वारी, नथ टीका, 1 सोने का हार, 3 चाँदी की कौधनी, पायजेब करीब (10 तोला सोना व 3 किलो चांदी के जेवरात) व 20700 रूपये, 7 किलो घी व एलईडी टीवी को चोरी कर ले जाने का मामला थाना उच्चैन में दर्ज कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रामसहाय पुत्र रघुनाथ उम्र 35 साल जाति गुर्जर निवासी कुदीना थाना सोने की गुर्जा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनातपूर्वक पूछताछ कर चोरी के माल की बरामदगी व अन्य गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।।
भरतपुर से हेमंत दुबे