भरतपुर 7 अगस्त
अवैध हथियार मय जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.जिले की वैर थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर को जब्त किया है। थानाधिकारी जलसिंह को गस्त के दौरान सूचना मिली कि डोल बाला कुआ समराया के पास में एक व्यक्ति घूम रहा है जिसके पास अवैध हथियार है। उक्त सूचना पर स०उ०नि० मय जाप्ता के डोल बाला कुआ समराया के पास पहुंचे, पुलिस को वावर्दी देख उक्त व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस जाप्ता की मदद से उक्त व्यक्ति को घेरा देकर पकडा। पकडे गये व्यक्ति से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम जीतेन्द्र कुमार पुत्र सिरोगन उम्र 25 साल जाति गुर्जर निवासी कुन्देर थाना उच्चैन को होना बताया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 अवैध कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के मिला। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार कर कब्जे से मिले अवैध हथियार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है कि आरोपी उक्त हथियार को कहां से व किस उद्देश्य से लेकर आया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे