भरतपुर 7 अगस्त
प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बिजली कटौती की समस्या को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
भरतपुर. प्रदेश में बढती मंहगाई व बिजली कटौती की समस्या को लेकर बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र बन्नो गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि प्रदेश में बढती मंहगाई के साथ हो रही बिजली कटौती व बिजली की दरों में बार-बार बढोतरी से आमजन त्रस्त है जिसे युवा कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी दिनों में प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। प्रदर्शन में जिला प्रभारी छगन लाल कुलदीप, बीकेश फौजदार, भगत यादव, गौरव यादव, जीतू यादव, मक्खन पहलवान, साहित्यिकी देशवाल, विश्राम महटौली, कॄष्ण कांत शर्मा, हेमन्त गुर्जर, ओपी टाईगर, मुकेश गोठिया, प्रभाव चौधरी, कर्मवीर फौजदार, रिंकू योगी, पुष्पेन्द्र गोठरा, अर्जुन चाहर, लुकमान, शमीम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे