भरतपुर 7 अगस्त
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की जिला प्रभारी ने की समीक्षा
भरतपुर. बुधवार को जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी सुरेश सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बे बजट घोषणाओं को सरकार की मंशानुरूप गुणवत्ता के साथ समय पर धरातल पर लाये। इस अवसर पर विधायक बयाना ऋतु बनावत, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेन्द्र सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे