जिला प्रभारी सचिव ने की विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

भरतपुर 7 अगस्त

जिला प्रभारी सचिव ने की विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा

भरतपुर। बुधवार को शासन सचिव सहकारिता एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरे कराये जायें। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं की कियान्विति के सम्बंध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर अधिक गति व गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार समीक्षा के दौरान पीएचईडी को जेजेएम में पूर्ण हो चुके गॉवों को ग्रामपंचायतों को हस्तांतरित करने, चम्बल से जल आपूर्ति के पम्पसेटों को बदलवाने की प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला अस्पताल के नए भवन निर्माण की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर आरएसआरडीसी को तय समयावधि में भवन हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुडरक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी भावना शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!