8 अगस्त धौलपुर
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर की रिपोर्ट
पत्थर गिरने से नीचे सो रही बुजुर्ग महिला की मौत
बरसाती पानी के दबाव से टूटकर गिरी लोहे की टीन बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन ले गए सब
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी मैं घर पर लगी छत की लोहे की टीन गिरने से महिला की मौत हो गई हादसे के बाद परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत्य घोषित कर दिया इसके बाद परिजन महिला को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए मृतक महिला नगीना उम्र 52 पत्नी अलबक्श के परिजनों ने बताया कि महिला एक निर्माणधीन में कमरे में सो रही थी जिसके चारों तरफ दीवार के ऊपर छत की जगह लोहे की टीन रखी हुई थी देर रात को बारिश के बाद कमरे की छत पर लगी टीन पर पानी भर गया बरसाती पानी के दबाव से चलते अचानक आधी रात को लोहे की टीन और उसके ऊपर लगे पत्थर गिर गए जो नीचे सो रही महिला के ऊपर गिरे जिस हादसे में महिला घायल हो गई बुजुर्ग महिला की चीज पुकार सुनकर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया