भरतपुर 9 अगस्त
करीब ढाई वर्ष पूर्व मोबाइल लूटने का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर. करीब ढाई बर्ष पूर्व भरतपुर कलैक्ट्रेट के सामने से मोबाईल को लूट कर ले जाने के एक मामले में थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 10 मार्च 2022 को लूट की इस वारदात को लेकर पुष्पवटिका थाना मथुरागेट निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र भोजा लाल मेघवाल ने दो अज्ञात वाईक सवार व्यक्तियों के विरूद्ध थाना मथुरागेट पर मामला दर्ज कराया था।मामले में सहायक उपनिरीक्षक जलसिंह द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कुवरं उर्फ ढल्लन पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी बांसी खुर्द थाना सेवर को गिरफतार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे