भरतपुर 9 अगस्त
रूपवास सीओ के नाम पर 62 हजार हड़पने का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। जिले के बयाना में रूपवास वृत्ताधिकारी के नाम पर 62 हजार रुपये हड़प लेने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार दौरदा निवासी धर्मसिहं ने 35 वर्षिय नसरूददीन खॉ पुत्र कन्हैया खां मुसलमान निवासी दौरदा पर यह आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके द्वारा दर्ज कराए एक मामले में वृताधिकारी से कार्यवाही कराने के नाम पर नकदी हड़प ली। मामले में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में गठित टीम के सहायक उपनिरीक्षक सियाराम द्वारा शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर ऐंठी गई 62 हजार की नकदी को बरामद किया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे