आदर्श धनोरा में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत रक्षाबंधन कार्यक्रम में
बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
पंचायत भवन में लाईव प्रसारण देखा व रक्षा बंधन गीत भी गाया
भीमपुर:-शनिवार दोपहर को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विजयपुर जिला श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को माह अगस्त 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विशेष आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया गया।जिसके चलते ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा के पंचायत भवन में लाड़ली बहनों व स्व-सहायता समूह की बहनों को लाईव प्रसारण दिखाया गया साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों द्वारा ग्राम पंचायत के भाइयों के साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ भाइयो की कलाई में राखी बांधकर मनाया गया।कार्यक्रम में बहनों ने रक्षाबंधन गीत भी गाया और मिठाई भी खिलाई।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच हिरन्ति धुर्वे,सचिव जिल्लुसिंग परते,रोजगार सहायक दीपा आर्य,साहबू सलामे,संजय आर्य,उमेश धन्ना वराठे,रंजना सिकरवार,आशा परते,सुसंती धुर्वे,संगीता वराठे,सुंदिया धुर्वे,लता बैस,पुष्पा चौहान,आशा कश्यप, स्वाति मालवीय,जयवंती सलामे,शांति धुर्वे,मुसिया इवने,बंसती सलामे,सती धुर्वे,प्रतीक चौहान,करन धुर्वे,तारावती धुर्वे आदि लोग मौजूद रहे