राजाखेड़ा के डोंगरपुर के पास पार्वती नदी की रपट पर बह रहा तेज रफ्तार में बारिश का पानी।
धौलपुर जिले में गुरुवार अल सुबह हुई करीब ढाई से 3 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद पार्वती नदी में लगातार पानी की आवक बनी हुई हैं ऐसे में राजाखेड़ा क्षेत्र में सूखी पड़ी पार्वती नदी को भी जीवनदान मिला है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे से नदी में पानी की आवक बनी हुई है ऐसे में क्षेत्र की अलग-अलग रपटों पर पानी का बहाव बढ़ रहा है। राजाखेड़ा के डोंगरपुर रोड स्थित पार्वती नदी की रपट के ऊपर इस समय करीब डेढ़ से 2 फुट पानी की बह रहा है जिससे रपट पर से आवागमन बंद हो गया है। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को दी जा रही चेतावनी । नदी की रपट पर बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुलिस प्रशासन के साथ पटवारी और सेक्रेटरी को मौके पर तैनात कर दिया है। मौके पर तैनात पटवारी दीपक जैन ने बताया कि नदी की रपट पर पानी के तेज बहाव के चलने से रपट के दूसरी ओर बसे राजाखेड़ा के गांव कछियारा-बिडार व बिडार गांव के साथ ही यूपी बॉर्डर के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा