भरतपुर 10 अगस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में 2 आरोपियों को किया डिटेन
भरतपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम के जरिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (ID) की टीम ने शुक्रवार को डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के दहाना गांव में दबिश देकर 2 आरोपियों को डिटेन कर पहाड़ी थाने लाकर पूछताछ की। दोपहर को तीन सदस्यीय आईबी टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई। दोनों आरोपी पहाड़ी थाने में हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद गृह विभाग समेत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और आरोपी की तलाश में जुट गईं। जिस आरोपी और फोन नंबर से धमकी दी गई थी, उसने डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव दहाना में किसी से संपर्क किया था। यह इनपुट मिलने के बाद डीग पुलिस और आईबी की टीम ने शुक्रवार सुबह दहाना गांव में दबिश देकर राहुल और साकिर नाम के आरोपियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि दोनों साइबर ठगी करते हैं। टीम ने दोनों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक- मामले में डीग जिला पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम कई दिनों से मेवात इलाके में संदिग्धों के यहां दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस ने करीब 19 संदिग्धों को 3 दिन पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इसके अलावा 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिस व्यक्ति ने पीएम को धमकी दी थी उसने हथियार खरीदने के लिए ऑनलाइन साइट से संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि राहुल और साकिर हथियार बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन साइट चलाते हैं। यह वे ठगी के लिए करते हैं। शुक्रवार को डिटेन किए गए दो आरोपियों में से एक अपना मोबाइल पूरी तरह से खत्म कर चुका है। इससे पुलिस और जांच एजेन्सी को जांच में दिक्कत आ रही है। पुलिस के हाथ सबूत नहीं लगे हैं। पुलिस सूत्रों के मुबातिक- ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर अपराधियों के मकान तोड़े जाने से नाराज साइबर अपराधी ने इंस्टाग्राम से प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रधानमंत्री को धमकी देने वाला आरोपी कौन है। सीओ गिर्राज मीणा ने बताया- राहुल और साकिर से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि किसी मानसिक रूप से विमंदित व्यक्ति ने भी पीएम को धमकी देने जैसा कृत्य किया हो। शुक्रवार को पूछताछ के बाद आईबी की तीन सदस्यीय टीम जयपुर रवाना हो गई। दोनों आरोपी अभी पहाड़ी थाना पुलिस की हिरासत में हैं।।
भरतपुर से हेमंत दुबे