भरतपुर 4 सितंबर
भैंस चराने के लिए गए हुए बुजुर्ग का शव 22 घंटे बाद नदी में तैरता मिला
भरतपुर.बयाना थाना इलाके के सालाबाद गांव में मंगलवार सुबह भैंसों को चराने के लिए नदी की तरफ गए बुजुर्ग का शव करीब 22 घंटे बाद बुधवार सुबह नदी में तैरता हुआ दिखा। ग्रामीणों ने नदी से बुजुर्ग का शव निकालकर सीएचसी पहुंचाया। गांव सालाबाद निवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उसका चाचा बलवीर सिंह (65) पुत्र सुखसिंह रोजाना की तरह भैंसों को चराने के लिए नदी की तरफ गया था। शाम करीब 5 बजे भैंसें तो वापस घर लौट आईं, लेकिन चाचा बलवीर सिंह नहीं आया। इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी नदी में तलाश की। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह करीब 7 बजे बलवीर का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखा। इस पर ग्रामीणों ने नदी के अंदर जाकर शव को बाहर निकाला। मृतक बलवीर अविवाहित था। गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने में गंभीर नदी, बाणगंगा नदी, झरनों में नहाने और सपाट पार करने के दौरान हुए हादसों में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे