भरतपुर 4 सितंबर
करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी नहीं मिट रहा मर्ज
नदबई के नाम में पानी के लिए ग्रामीण परेशान, प्रशासन बना बैठा मूकदर्शक
भरतपुर. नदबई के ग्राम पंचायत नाम में विगत लम्बे समय से बनी हुई पानी की समस्या के चलते लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से ग्राम पंचायत में हर घर नल से जल योजना के तहत घर-घर नल लगाकर पानी पहुंचाने का काम तो किया गया, लेकिन योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। गांव के लोगों का कहना है कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, फिर भी लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदना पड़ता है। हैंडपंप और बोरवेल नहीं होने से लोग रोजाना सुबह 6 बजे नलों पर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। इसके बावजूद पानी समय पर नहीं आता, और अगर आता भी है तो केवल 10 से 15 मिनट तक ही, जिससे सिर्फ तीन बाल्टी पानी भी नसीब नहीं हो पाता है। ग्रामीणों की मांग है कि पानी की समस्या से शीघ्र ही निजात मिले, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।।
भरतपुर से हेमंत दुबे