भरतपुर 4 सितंबर
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पथैंना में चल रही भूख हड़ताल हुई समाप्त
तहसीलदार राजेंद्र मोहन एवं नायब तहसीलदार गिर्राज प्रसाद मीणा ने मौके पर पहुंचकर हड़ताल कर रहे पंचायत समिति सदस्य दिनेश को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
भरतपुर. भुसावर के पथैना में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही भूख हड़ताल समाप्त हो गई। पंचायत समित सदस्य अपनी तीन मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे। जिसे तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद समाप्त करवा दिया। पथैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक लगाने, पशु चिकित्सालय पर चिकित्सक एवं दवाइयां उपलब्ध करवाने, सिंचाई विभाग की कैनाल को साफ करवाने सहित ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य दिनेश सोमवार से गांव के सरकारी अस्पताल के सामने भूख हड़ताल पर बैठे थे। मंगलवार को प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की व्यवस्था कर दी और पशु चिकित्सालय पर दवाइयां उपलब्ध करवा दी और जल्द नियमित रूप से चिकित्सक लगाने का आश्वासन दिया। मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे तहसीलदार राजेंद्र मोहन एवं नायब तहसीलदार गिर्राज प्रसाद मीणा ने मौके पर पहुंचकर हड़ताल कर रहे पंचायत समिति सदस्य दिनेश सहित ग्रामीणों से बाकी दो मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों सहित अनशनकारी ने विश्वास जताते हुए भूख हड़ताल समाप्त करने की बात कहीं। तहसीलदार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।।
भरतपुर से हेमंत दुबे