भरतपुर 4 सितंबर
नदबई के नगला मई में आम रास्तो में जमा कीचड़ व गंदे पानी से नरकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण
भरतपुर.नदबई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मई के गांव नगला मई में चारों तरफ के रास्तों पर भरे हुए पानी से ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। पानी अब कीचड़ में तब्दील हो कर आए दिन ग्रामीणों को चोटिल कर रहा है लेकिन जिम्मेदारों की आंखों पर पट्टी बंधी नजर आ रही है। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक के हर कर्मचारी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि का दरवाजा खटका लिया, लेकिन मजाल है कि आजतक किसी की आंख की पट्टी उतरी हो। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दलवीर के घर से बड़े हनुमान मंदिर वाले रास्ते की इतनी खराब स्थिति है कि बच्चे स्कूल न जाने के लिए मजबूर हैं। लोग निकल नही पाते हैं। आए दिन चोटिल होते है। ग्रामवासियों का कहना है कि यह रास्ता 20 साल पहले बनाया गया था। इसके बाद इस रास्ते पर विकास के नाम पर एक ईंट भी नही लगी है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे