दबंग लापरवाह सीएचओ के चलते उप स्वास्थ्य केंद्र खैरा मे लटका रहता है ताला-विभागी अधिकारी मौन!
दामजीपुरा/ सरकार स्वास्थ्य सेवा को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है!एक तरफ मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों मे अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले को लेकर सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य करने मे लाखो रूपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है!
मामला भीमपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खैरा के उप स्वास्थ्य केंद्र का जहाँ पदस्त सीएचओ के द्वारा आए दिनों उप स्वास्थ्य केंद्र मे ताला लटका रहता है!जिसके चलते क्षेत्रीय ग्रामीण को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ से वंचित होते जा रहे है!
इन दिनों बीमारी का प्रकोप आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्र मे तेजी से चल रहा है!बीमारी के प्रकोप के चलते जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सख्त आदेश किया है, लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र खैरा मे पदस्त सीएचओ सीएमएचओ के आदेश की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है!
स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने से ग्रामीणों मे आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है की उप स्वास्थ्य केंद्र मे सीएचओ और एएनएम पदस्त होने के बाद भी आये दिन बंद रहता है,ग्रामीण भोलाराम ताडीलकर, बलराम इवने,रघुनाथ ठाकरे का कहना है की उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा गांव आते है,पर इन गांव के ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार समय पर नहीं मिलता जिसके कारण हमें ग्राम से बाहर भीमपुर या बैतूल खंडवा जाना पड़ता है या तो फिर झोला छाप डॉक्टरो की शरण मे जाना पड़ता है और हमें वहां मोटी रकम देनी होती है!
इस सम्बन्ध मे सांध्य दैनिक खबर वाणी ने सीएचओ से संपर्क कर बात करना चाहा पर सीएचओ के द्वारा कोई जॉवब न देते हुए कहा की आपको खबर छापना है छापो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता!
ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी को बुलाया गया और समझाईश दी गई लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी है!
ग्रामीणों ने मांग की है की ऐसी लापरवाही दबंग सी एच ओ को तत्काल हटाया अगर नहीं हटाया गया तो एक सैकड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण जिला कलेक्टर से जल्द मिलेंगे!
इनका कहना है!
दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी का एशियन जारी कर दिया है दोनों को भीमपुर बुलाया गया है, जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी!
बीएमओ
डॉ दीपक निगवाल सामुदायिक स्वस्थय केंद्र भीमपुर!