शांति समिति की बैठक हुई संपन्न!
गणेश स्थापना एवं विसर्जन को लेकर अहम मुद्दों पर की चर्चा!
दामजीपुरा/बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई!
जिसमे गणेश जी स्थापना एवं विसर्जन को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की गई एवं ग्रामीणों को समझाइए दी गई।
दामजीपुरा चौकी प्रभारी संतोष सिंह नागवे ने ग्रामीणों को समझाईश देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करने हेतु आदेसित किया गया!
चौकी प्रभारी नागवे ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा की डीजे माफदंड के अनुसार बजाए बिजली व्यवस्था एवं उत्सव समिति 24 घंटे उपस्थित रहना है, साथ ही विसर्जन के समय संपूर्ण देख रेख डीजे कम साउंड में बजाने की हिदायत दी!
गणेश उत्सव पर किसी प्रकार का कोई वाद विवाद न हो इसका विशेष ध्यान रखे अगर किसी प्रकार से वाद विवाद होता है तो पुलिस को तुरंत सुचना दे जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करेंगी!
बैठक मे ग्राम के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे!