भरतपुर
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की बैठक हुई आयोजित
भरतपुर. जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों व शिक्षकों को ड्रॉपआउट कम हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने विद्यालयों के विकास के लिये संस्था प्रधान एवं समस्त कार्मिकों के स्थानीय समुदाय के साथ समन्वय स्थापित कर भामाशाहों को तलाशने तथा भामाशाह एवं विभिन्न सरकारी ऐजेन्सियों द्वारा विद्यालयों में विकास कार्यों के लिये सहभागिता की बात कही। बैठक में विद्यालय भूमि/भवन अतिक्रमण, नवीन सत्र में प्रवेशोत्सव, निर्माण कार्य समग्र शिक्षा, निशुल्क पाठ्यपुस्तक कार्यक्रम, दुग्ध गोपाल योजना, आरटीई पुनर्भरण एवं इन्द्रा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों, पीएम श्री विद्यालयों, जिले की रैकिंग, शाला सम्बलन, टिकिट्स, आईसीटी योजना, मिशन स्टार्ट, आवसीय विद्यालय एवं छात्रावासों की समीक्षा, समावेशी शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित अन्य बिन्दूओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी मघु भार्गव, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी मनोहर सिंह, अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल सहित जिले के समस्त सीबीईओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे