जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न/शिक्षक दिवस पर…जिला एवम ब्लॉक पर चयनित शिक्षकों का हुआ सम्मान।

बारा 5/09/2024

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न/शिक्षक दिवस पर…जिला एवम ब्लॉक पर चयनित शिक्षकों का हुआ सम्मान।

 

बारां 5 सितंबर।जिला मुख्यालय के श्रीराम स्टेडियम स्थित बालिका सीनियर स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ। प्रधानाचार्या रेखा सक्सेना व मीडिया प्रवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारां अटरू विधायक राधेश्याम बेरवा थे ।अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त निदेशक डॉ रणवीर सिंह चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद कैलाश शर्मा, सरोज दीक्षित, समग्र शिक्षा की सहायक निदेशक संतोष वर्मा, डीईओ प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पीयूष कुमार शर्मा , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री मीणा तथा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमृत सिंह उपस्थित थे। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 1 से 5 में ललित किशोर,अध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढिकोनिया(किशनगंज), कक्षा 6 से 8 में महावीर प्रसाद शारीरिक शिक्षक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दंड छत्रपुरा, (किशनगंज)तथा 9 से 12 कक्षा वर्ग में राकेश कुमार मीणा,व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,कटावर (अटरू) को मंचासीन अतिथियों ने शॉल उड़ाकर,श्रीफल ,सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही बारां ब्लॉक स्तर पर सम्मान के लिए चयनित किए गए महात्मा गांधी स्कूल कोयला के सत्य प्रकाश गौतम,उमेश कुमार तथा कलमंडा स्कूल की व्याख्याता गिरिजा अग्रवाल का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बारां अटरू क्षेत्र के विधायक राधेश्याम बेरवा ने कहा कि सरकारी स्कूल में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं शिक्षक उनको पूर्ण निष्ठा के साथ अध्यापन कार्य कराए तो निश्चित रूप से वो बच्ची को ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने में महती भूमिका निभा सकते है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक डॉ रणवीर सिंह चौधरी ने कहा कि बारां जिले के रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है तथा बारां जिले में ऐसे ऐसे शिक्षक हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। शिक्षकों को जो भी दायित्व दिया जाए उसे पूरी निष्ठा के साथ करते है । उन्होंने शिक्षकों को भावी पीढ़ी का शिल्पकार बताया। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पीयूष कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति केवल शिक्षक समाज से ही संभव है हमें गर्व है कि हम बापू और सुभाष के सपनो को गढ़ने में लगे हैं। कार्यक्रम में पूर्व में राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके शिक्षकों का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में रिटायर्ड व्याख्याता मधुबाला जैन,आदित्य शर्मा,नरेश मीणा,संगीत शिक्षक मधुसूदन मालव,उषा कोटियाल,भानु जैन,आशादीप पोटर, सहित व्यवस्था से जुड़े कई शिक्षक गण उपस्थित थे। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के कार्यक्रम का संचालन मधुबाला जैन व ओम प्रकाश गुप्ता ने किया। बालिका सीनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सक्सेना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी का सामूहिक भोज भी हुआ।…टैबलेट का हुआ वितरण,बच्चो के खिले चेहरे…. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी स्कूल के कक्षा दसवी में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले पांच मेघावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया।
पंकज राठौड़ ब्यूरो चीफ बारां 5/09/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!