ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
सांसद पहुंचे मृतक दीपक कुमार पासवान के घर -परिजनों को दिए मदद का भरोसा
मेदिनीनगर।।- उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में भर्ती के दौरान जिले के पांडू प्रखंड के वृद्धखैरा गांव के स्व. राजेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान की दर्दनाक मौत पर पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम के साथ-साथ भाजपा के अनेकों वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मृतक दीपक पासवान के घर पहुँच कर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.उक्त क्रम मे सांसद श्री राम ने कहा कि भाजपा परिवार पीड़ित परिजनों के साथ है. पार्टी द्वारा परिजनों को एक लाख का आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया.सांसद बीडी राम ने पीड़ित परिवार को आवास दिलाने हेतु आश्वसत किया और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.परिजनों ने भाव विह्वल स्वर मे सांसद बिडी राम को बताया कि झारखण्ड सरकार मौके यदि उचित स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करवाती तो आज उनका दीपक उनके साथ होता और उनके घर का दीपक यूँ न बुझता. उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों का दौड़ वाले स्थल पर भेड़ -बकरी से भी बदत्तर स्थिति थी.अभ्यर्थी जिये या मरे कोई सुध लेने वाला नहीं था.बताते चले कि पूर्व मे भी उत्पाद सिपाही भर्ती में छतरपुर के कउवल निवासी अरुण कुमार का मौत हो गया था जिसकी खबर सुनकर सांसद बिडी राम पीड़ित परिवार से मिले थे और मौके पर संगठन द्वारा एक लाख की मदद राशि प्रदान की गई थी.श्री राम ने कहा कि दोनों परिवार के पीड़ित परिजनों को वे आवास दिलाने हेतु कृत संकल्पित हैँ. उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा पर सरकारी नौकरी के लिए दौड़ के अंतिम चरण में दीपक पासवान बेहोश होकर गिर गया था। दीपक कुमार, मेदिनीनगर के अम्बेडकर छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दो भाइयों में दीपक छोटा था। बड़ा भाई खेतीबाड़ी से कुछ समय निकालकर बाहर कमा कर किसी तरह परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ा रहा था।इसी बीच उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ कराए जाने की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद वह दौड़ में भाग लेने 28 अगस्त को चियांकी हवाई अड्डा पहुंचा था। गरीबी से जूझ रहे परिवार को दीपक से बड़ी उम्मीद थी। परंतु परिजनों के सपने सदा के लिए अधूरा रह गया.इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, वरिष्ठ नेता विभाकर नारायण पांडेय, अरविन्द सिंह, सुनील पासवान, धर्मदेव यादव, रामचन्द्र यादव, संध्या सिंह, चन्द्रदेव मांझी, रामाशीष यादव, अनुज पाण्डेय, रविन्द्र पासवान, कुश ओझा, मंडल अध्यक्ष मनोरंजन गुप्ता, प्रेम सागर सिंह, कृष्ण विजय सिंह, श्री भरदुल पासवान, राजेश्वर पासवान, श्री पंकज तिवारी,ईश्वरी पाण्डेय सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, कौशल कुमार झा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।