भरतपुर 5 सितंबर
कॉलोनी में भरे गंदे पानी से परेशान महिलाओं ने अलवर भरतपुर रोड पर लगाया जाम
भरतपुर. कॉलोनी में जमा गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान पंत सागर कॉलोनी की महिलाओं ने गुरुवार को भरतपुर-अलवर रोड़ पर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी में बारिश का पानी जमा है। इससे घरों से निकलना दूभर हो गया है। घरों में दरारें आ गई हैं। कई बार प्रशासन से पानी निकासी की मांग कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। महिलाओं ने भरतपुर-अलवर रोड पर करीब 30 मिनट तक जाम रखा। जब जाम की सूचना पुलिस को मिली तो कुम्हेर थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम मौके पर पहुंचे और कॉलोनी के लोगों से समझाया। इसके करीब 30 मिनट बाद जाम को खोला गया।
भरतपुर से हेमंत दुबे