भरतपुर 5 सितंबर
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में जगह-जगह आयोजित हुए सम्मान समारोह
भरतपुर. गुरुवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत जिले के नदबई कस्बा स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संस्था प्रबंधक अजय कटारा व संस्था के निदेशक हरीश कटारा के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस अवसर संस्था के समस्त शिक्षकों को प्रबंधक अजय कटारा द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आरपी गौतम, मृत्युंजय शर्मा, देवेंद्र जैन, अनूप शर्मा, हेमंत दुबे, रामदेव कटारा, नरेंद्र लवानियां सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसी प्रकार एनएसयूआई अध्यक्ष (महारानी श्री जया महाविद्यालय) सात्यकी देशवाल के नेतृत्व में शिक्षकों को मिठाई खिलाकर एवं तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सात्यकी देशवाल ने कहा कि शिक्षकों का दर्जा भगवान के बराबर होता है क्योंकि शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से ही हम सफलता के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। इस दौरान अन्य कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही जिले के आरबीएम हॉस्पिटल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान पीजी रेजिडेंट अध्यक्ष डॉक्टर राम अवतार शर्मा ने पीएमओ डॉक्टर नगेंद्र सिंह भदौरिया, अतिरिक्त मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर बीरेंद्र सिंह, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश गुप्ता, डॉक्टर विवेक भारद्वाज, डॉक्टर मनीष गुप्ता, डॉक्टर ऋषिराम, डॉक्टर राजीव भारद्वाज, डॉक्टर हरीश शर्मा, डॉक्टर संजय वर्मा, डॉक्टर धीरज बंसल, डॉक्टर कोमल, डॉक्टर आरती, डॉक्टर धीरज सैनी, डॉक्टर आशीष चौधरी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।।
भरतपुर से हेमंत दुबे