कस्बे में स्थित सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में गुरुवार 05 सितंबर को महान दार्शनिक, राजनेता एवं शिक्षक डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया ।

केकड़ी 

 

कस्बे में स्थित सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में गुरुवार 05 सितंबर को महान दार्शनिक, राजनेता एवं शिक्षक डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया ।

 

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इस दिन को टीचर्स डे के रुप में मनाया जाता है।इसी क्रम में इस वर्ष 05 सितंबर को लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के सभागार में महाविधायलय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्य पर प्रकाश डाला गया और उसे जीवन में अनुसरण करने के लिए आह्वान किया, साथ ही छात्र छात्राओं ने “शिक्षक का जीवन में महत्व” विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों का तिलक कर स्वागत सत्कार किया।

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्ञानचंद जांगिड़, व्याख्याता शंकर लाल बलाई, लालचंद साहू, केदार जाट, प्रहलाद कुमावत, आशीष लक्षाकार, पूजा शर्मा,अंबालाल गुर्जर, भंवरलाल वर्मा, सोनिया जाट, दुर्गा लाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद,मनराज गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राधेश्याम कुमावत, और अशोक कुमार का अहीर मौजूद थे।

डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ब्यूरो चीफ केकड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!