भरतपुर
बाबू बाबा न्यौठा धाम में दो दिवसीय लख्खी मेले का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
भरतपुर.नदबई के गांव न्यौंठा स्थित श्री बाबू बाबा मन्दिर पर चल रहे दो दिवसीय बाबू महाराज मेला के दूसरे दिन गुरुवार को 56 भोग एवं फूल बंगला दर्शन, अन्नकूट प्रसादी, रज वितरण सहित रागनी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और झांकी के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। वहीं मेला कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शानदार व्यवस्था की गई। बाबा की झांकी के दर्शन करने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए मेला कमेटी द्वारा धूप से बचने के लिए पंखे और टेंट लगाए गए। सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। इसी के साथ मेले के तहत अन्नकुट प्रसादी आयोजन किया गया। रागनी कॉम्पिटिशन में कलाकार रविन्द्र बैंसला, पायल चौधरी, बलेराम भाटी, प्रवीन बैसला, कोमल चौधरी, दीपित रावत, अंजली शर्मा ने भाग लिया। रागनी में गांव न्यौंठा सहित आस पास के गांव के लोग बड़ी सांख्य में पहुंचे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे