रुदावल (भरतपुर)
रुदावल में कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी धर्मशाला को एसडीएम के निर्देश से किया गया ध्वस्त
शिकायतों के बाद आबादी क्षेत्र में बनी हुई जर्जर धर्मशाला से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए एसडीएम ने लिया संज्ञान
एसडीएम रूपवास के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन ने की कार्यवाही
रुदावल. भरतपुर जिले के रुदावल कस्बा के बस स्टैंड स्थित महादेव मंदिर के पास कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी धर्मशाला को पुलिस-प्रशासन ने हटवाया है।पीडब्ल्यूडी जेईएन शबनम कुमारी ने बताया कि कई महीनो से प्रशासन को बस स्टैंड पर जर्जर पड़ी धर्मशाला की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।जिस पर एसडीएम रूपबास के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जर्जर पड़ी धर्मशाला को हटवाया है।धर्मशाला की स्थिति अत्यधिक खराब अवस्था होने के कारण पीछे की दीवार का कुछ भाग गिरा हुआ था व कुछ हिस्से में दरारें आयी हुई थी।धर्मशाला की स्थिति जर्जर होने के कारण कभी-भी गिरने की संभावना बनी रहती थी।धर्मशाला के सामने फलों की ढकेल होने के कारण लोगों का आवागमन रहता है।जिससे जनहानि की संभावना बनी रहती थी।धर्मशाला पर टी-प्वाइंट होने के कारण दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों की दृश्यता प्रभावित रहती थी जिससे दुर्घटना की भी सम्भावना बनी रहती थी।धर्मशाला खाली पड़ी होने के कारण कूड़ा-करकट गंदगी पड़ी हुई थी।यह धर्मशाला पीडब्ल्यूडी उच्चैन के बयाना-रूपवास स्टेट की हाइवे की भूमि पर स्थित है एवं अतिक्रमण धारित थी।इस मौके पर एएसपी बिजेंद्र सिंह भाटी,एसएचओ नरेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार हरभजन मीणा,पीडब्ल्यूडी एईएन माणिकपाल,जेईएन शबनम कुमारी आदि मौजूद रहे।।
रुदावल से रामेश्वर वशिष्ठ*