धौलपुर
पुलिस थाना सदर धौलपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए अपहरण कर जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को किया जप्त
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा IPS के निर्देशन में थाना अधिकारी सदर रामनरेश उप निरीक्षक के नेतृत्व में चौकी पचगांव द्वारा कार्रवाई करते हुए मुलजिम हंसराम पुत्र लज्जाराम उम्र 40 साल जाति गुर्जर निवासी घड़ी गजपुर थाना बड़ी सदर हाल निवासी पुरानी छावनी थाना सदर धौलपुर व रामकिशन उर्फ कल्लू पुत्र लज्जाराम निवासी गजपुर थाना बड़ी सदर हाल निवासी पुरानी छावनी सदर धौलपुर व रामराज उर्फ भुट्टो पुत्र लज्जाराम निवासी गजपुर थाना बड़ी सदर हाल निवासी पुरानी छावनी व रामोतार पुत्र रामभरोशी जाति गुर्जर निवासी घड़ी गजपुर थाना बड़ी सदर हाल निवासी जपावली थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को किया गिरफ्तार
वह घटना में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को किया जप्त
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर