केकड़ी 06 सितंबर
कस्बे में सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में शुक्रवार 06 सितंबर को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार द्वारा ” दिवेर विजय स्मृति” कार्यक्रम का समारोहपूर्वक आयोजन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगीड द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी लालचन्द साहू व स्टाफ द्वारा महाराणा प्रताप की चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन व दिवेर विजय पर भाषण, गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,साथ ही इतिहास के व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी ने एनएसएस के सदस्यों को प्रताप के जीवन की पर प्रकाश डाल कल प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जिसमे बीए प्रथम वर्ष के छात्र मनीष कुमार कुमावत ने प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहलती कँवर ने द्वितीय स्थान तथा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओ को पुरष्कृत किया।
डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ब्यूरो चीफ केकड़ी