भरतपुर 6 सितंबर
नदबई में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
भरतपुर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अर्न्तगत नदबई तालुका पर श्रीमान् सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर एवं अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति नदबई सुभाष चन्द कोटिया अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नदबई के निर्देशन में शुक्रवार को पंचायत समिति नदबई प्रांगण में विधिक जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशेष योग्यजनों को शिविर के माध्यम से विशेष योग्यजन (दिव्यांगजनों) को विधिक अधिकारों से जागरूक करने के साथ ही पैनल अधिवक्ता तथा पैरा लीगल वॉलिन्टीयर्स द्वारा विधिक सहायता प्रदान की गयी। साथ ही दिनांक 28.09.2024 को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी शिविर में उपस्थित आमजन को जागरूक किया तथा पम्पलेट वितरित किये गये। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, ए.डी.आर. प्रणाली, स्थाई लोक अदालत के बारे में पम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही जल संरक्षण के संदर्भ में रालसा द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ’’जल जीवन है, जल अमृत है, जल जीवनदाता है, जल विघाता है’’, के माध्यम से आम जन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार सेजवाल, प्रो-बोनो अधिवक्ता श्री ज्वालादत्त, पीएलवी चन्द्रमोहन,अनुराज उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे