भरतपुर 6 सितंबर
स्कूल शिक्षा परिवार जिला निर्वाचन समिति की बैठक में जिले की समस्त ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों का हुआ गठन
भरतपुर. प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की जिला निर्वाचन समिति द्वारा भरतपुर जिले के समस्त ब्लॉकों में कराई गई चुनाव प्रक्रिया के बाद कार्यकारिणी गठन की प्रकिया के अंतर्गत आज शुक्रवार को जिला निर्वाचन समिति अध्यक्ष हरीश कटारा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन समिति सदस्य उदयभान शर्मा संभाग प्रभारी भरतपुर, राजेंद्र पांडे जिला प्रभारी भरतपुर, दुर्गपाल चौधरी जिला अध्यक्ष भरतपुर सहित जिला निर्वाचन समिति सदस्य खेमचंद शर्मा, मुरारी लाल लवानियां एवं राजेश पिंटू तिवारी की मौजूदगी में प्रत्येक ब्लॉक से आये जिला कार्यकारिणी में प्रस्तावित सदस्यों की समीक्षा के बाद जिले के समस्त ब्लॉकों में विभिन्न पदों पर संगठन के सक्रिय सदस्यों का चयन कर जिम्मेदारी प्रदान की गई है। जिनमें ब्लॉक स्तरीय अध्यक्षों में जिले के कस्बा नदबई से रामबाबू देशवाल पर एक बार फिर से संगठन पदाधिकारीयों द्वारा भरोसा जताया गया है। साथ ही लखनपुर से गंगा सहाय शर्मा,झील से अन्नूराम, उच्चैन से बलवीर सिंह आर्य,रुदावल से मनोज कुमार
रूपवास से विजय प्रताप सिंह सिसोदिया ,बयाना से नीरज कुमार सारस्वत,वैर से मुकेश कुमार कटारा
हलैना से हुकुम सिंह तथा भुसावर से राजेंद्र प्रसाद को ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे