भरतपुर 7 सितंबर
आरडी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं की मांग को मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया स्वीकार, छात्राओं में खुशी की लहर
भरतपुर. जिले की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (आरडी गर्ल्स कॉलेज) के विज्ञान संकाय के प्राणीशास्त्र (Zoology) में एम.एससी एवं वाणिज्य संकाय के व्यावसायिक प्रशासन (Business Administration) में एम.कॉम की कक्षाएं खोलने की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने इन विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरडी गर्ल्स कॉलेज में इन विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू होने से जिले की छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले की छात्राएं लंबे अरसे से उक्त दोनों कक्षाएं शुरू करने की मांग करती आ रही थीं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुजाता चौहान ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था। छात्राओं की मांग स्वीकार किए जाने पर उनमें अत्यन्त हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इस मांग को पूरा किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। सरकार ने इस कॉलेज में स्नातकोत्तर में इन विषयों को पढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल चार पदों की मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रयोगशाला सहायक के दो पदों की भी मंजूरी दी गई है। ये सभी पद राजसेस सोसायटी के अधीन रहेंगे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे