ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
पाटन प्रखंड के नव जयपुर थाना क्षेत्र के धनगरडीहा में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत एवं एक व्यक्ति घायल
पाटन प्रखंड के नवा जयपुर थाना क्षेत्र के धगरडीहा में संध्या 5:00 बजे वज्रपात से कमलेश मोची उम्र 45 वर्ष पिता विश्वनाथ मोची का मौत हो गया वही पंकज यादव उम्र 28 वर्ष पिता ब्रह्मदेव यादव ग्राम मझौली के रहने वाला है जो गंभीर रूप से घायल था सूचना मिलते हैं नवा जयपुर थाना प्रभारि कमल किशोर पांडे के द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है एवं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदनी नगर भेज दिया गया