भरतपुर 8 सितंबर
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले 8 शातिर ठग गिरफ्तार
भरतपुर. सोशल मीडिया के जरिये लोगो को ठगी का शिकार बनाने बाले साइवर ठगो को फर्जी एटीएम व फर्जी मोबाइल सिम के साथ फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने बाले मध्यप्रदेश निवासी तीन सायबर ठगो सहित 8 सायबर ठगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 5 फर्जी सिम कार्ड व 8 फर्जी एटीएम कार्ड जप्त किये गए है। डीएसटी डीग प्रभारी हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह 1195 व रेज स्पेशल टीम के हेडकांस्टेबल रामेश्वर 205 की सूचना पर जुरहरा थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस, डीएसटी व रेंज स्पेशल टीम द्वारा सौनोखर इण्डस्ट्रीयल एरिया में संयुक्त कार्यवाही कर शिशुपाल पुत्र धान सिंह रावत मीणा 20 साल निवासी ग्राम भदौना थाना गोराघाट जिला दतिया मध्यप्रदेश, जेकेन्द्र पुत्र अतर सिंह रावत मीणा 25 साल निवासी ग्राम रायपुर सानी (जनकपुर) थाना भितरवार जिला ग्वालियार, आकाश रावत पुत्र कलियाण सिंह रावत मीणा 26 साल निवासी ग्राम अमरौल धाना विनौर जिला ग्वालियार, आसिफ पुत्र मुबारिक मेव 22 साल निवासी ग्राम खेडली नानू, मोमिन पुत्र मुंशी मेव 20 साल निवासी ग्राम समधारा, मुनफेद पुत्र हारून मेव 20 साल निवासी ग्राम सहसन, इमरान पुत्र जान मौहम्मद मेव 18 साल निवासी ग्राम परेही व मनीष पुत्र शरीफ मेव 22 साल निवासी ग्राम खेडली गुमानी जुरहरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोशल मीडिया पर भोले भाले लोगों से सैक्स चेट व विडियो कॉल कर न्यूड विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर व सस्ते दामों में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी करते थे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे