तीर्थराज मचकुंड में साधु संतों के साथ दशनाम गोस्वामी समाज ने भी किया साही स्नान

9/09/2024

तीर्थराज मचकुंड में साधु संतों के साथ दशनाम गोस्वामी समाज ने भी किया साही स्नान

 

भारतवर्ष के तीर्थ स्थलों में पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले का मचकुंड धाम प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर प्रतिवर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की ऋषि पंचमी से बलदेव छठ तक दो दिवसीय लक्खी मेले का आयोजन होता है , मेला की शुरुआत ऋषि पंचमी के दिन से शुभ मुहूर्त में सन्त महन्त एवं ऋषि मुनियों के साही स्नान से होती है इस बार संतो के साथ साथ 23 वें प्रथम शाही स्नान में दशनाम गोस्वामी समाज :~ (गिरि ,पुरी ,वन, भारती, अरण्य, सागर, तीर्थ, आश्रम ,पर्वत, सरस्वती,) ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम मंगल भारती हनुमान मंदिर पर सभी संत महंत और गोस्वामी समाज तथा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह 5:00 बजे से ही एकत्रित होने लगे। तत्पश्चात संत महंतों दशनामियों आरएसएस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं सब की उपस्थिति में मंगल भारती हनुमान मंदिर महन्त श्री श्री 1008 श्री रणछोड़ दास जी महाराज के द्वारा हनुमान जी एवं भगवान दत्तात्रेय का ध्वज पूजन किया। इसके बाद सभी हिंदूवादी संगठन एकत्रित होकर ढोल नगाड़ों एवं बैंड बाजों के साथ आगे आगे बाबा रणछोड़ दास जी महाराज समस्त संत महंत के साथ चलते हुए तथा उनके पीछे-पीछे समस्त लोग दलों के साथ मार्च करते हुए, मंगल भारती हनुमान जी मंदिर से पैदल चलते हुए मचकुंड महाराज के सरोवर की परिक्रमा करते हुए विश्राम घाट पर पहुंच कर सभी संत , ऋषि मुनियों एवं दशनामियों के द्वारा शाही स्नान किया गया 23 वें शाही स्नान का कार्यक्रम पूरे प्रशासन की उपस्थिति में संपन्न हुआ, तत्पश्चात दो दिवसीय मेले का प्रारंभ हुआ। शाही स्नान में धौलपुर जिले के समस्त संत एकत्रित हुए तथा दशनाम गोस्वामी समाज के भी सभी संगठनों के लोग पहुंचे जिनमें दशनाम गोस्वामी समाज धौलपुर जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह गोस्वामी, गोस्वामी सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री श्याम गिरी जी, महंत नत्थी लाल जी, नरेश गिरी जी, बलवीर जी, समोद पुरी जी, अनिल गोस्वामी, दिनेश जी, राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष श्री राकेश गिरी, सभा समिति जिला अध्यक्ष श्री वासुदेव गिरी जी जिला उपाध्यक्ष महंत विष्णु भारती जी जिला मंत्री श्री भरत गिरी जी दशनाम गोस्वामी समाज जिला युवा अध्यक्ष श्री अजीत गिरी, दशनाम गोस्वामी विकास समिति सदस्य श्री सुरेश गिरी जी, श्री राजेंद्र गिरी फौजी साहब श्री रघुवीर जी टांडा हरेंद्र गिरी, विराट बजरंग दल कोऑर्डिनेटर धौलपुर श्री राकेश गिरी जी, सैंपऊ तहसील से श्री जगदीश गिरी जी ,श्री दिनेश गोस्वामी , राजवीर जी सभा समिति जिला युवा अध्यक्ष श्री शिवदत्त गोस्वामी, श्री भगवान पूरी जी व्याख्याता दशनाम गोस्वामी सभा समिति, श्री मुरारी वन जी कोषाध्यक्ष, श्री राम गिरि जी, रघुनंदन पुरी, महेश गिरी ,सचिन, एवं राम हरि , तथा बजरंग दल से श्री राम शर्मा एवं उनकी पूरी टीम इत्यादि लोगों ने प्रथम स्नान में डुबकी लगाई।

ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!