भरतपुर 10 सितंबर
लखनपुर थाना भवन के लिए 3 करोड 18 लाख रुपए स्वीकृति के साथ टेन्डर होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर….
नदबई.उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित थाना लखनपुर के भवन एवं कार्यालय के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 3 करोड 18 लाख रुपये बजट स्वीकृत करने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की। समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया की भरतपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत करवाया गया था कि थाना लखनपुर उप तहसील परिसर की ऊपरी मंजिल पर संचालित है ,वहां सुविधाओं के अभाव है स्वयं का कार्यालय ना होने से पुलिसकर्मियों को राजकीय कार्य निष्पादन मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। क्षेत्रीय समस्या को देखते हुये माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लेकर थाना लखनपुर के स्वयं के आवास एवं कार्यालय के लिए 3 करोड 18 लाख का बजट स्वीकृत किया है। थाना लखनपुर के कार्यालय एवं आवास के लिए बजट स्वीकृत होने एवं राजस्थान पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टेन्डर प्रक्रिया करने पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है ।।
भरतपुर से हेमंत दुबे