बयाना में लोक परिवहन की बस के हुए ब्रेक फेल, बाइक व ऊंट गाड़ी से टकराई बस

भरतपुर 11 सितंबर

बयाना में लोक परिवहन की बस के हुए ब्रेक फेल, बाइक व ऊंट गाड़ी से टकराई बस

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, बस ड्राइवर बस को मौके पर छोड़कर हुआ फरार

ऊंट गाड़ी में लगा लकड़ी का हत्था बस के शीशे में हुआ आर पार ,हादसे के बाद बस यात्रियों में मची अफरातफरी

 

भरतपुर. बयाना में कचहरी रोड पर अनियंत्रित होकर लोक परिवहन बस सड़क पर चल रहे 4 बाइक सवारों और सामने से आ रही ऊंट गाड़ी से टकरा गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। कोतवाली थाना एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि बुधवार को लोक परिवहन की बस हिंडौन से बयाना आ रही थी। इसी दौरान कचहरी रोड पर वन विभाग के सामने बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस ड्राइवर के काबू से बाहर हो गई। इससे सड़क पर चल रहे 4 बाइक सवार बस की चपेट में आने से घायल हो गए। तभी सामने से आ रही ऊंट गाड़ी से टकराकर बस रुक गई। ऊंट गाड़ी में लगा लकड़ी का हत्था बस के शीशे से आर पार हो गया। हादसे के बाद बस यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। हादसे में ड्राइवर भी बस से कूदकर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को साइड में लगवाकर ट्रैफिक को सुचारु कराया। हादसे में बाइक सवार सूरौठ (करौली) निवासी अरुण जांगिड़ (39), बाइक सवार कस्बे के भीतरबाड़ी निवासी मनोज शर्मा (52), गांव ब्रह्मबाद निवासी मुकेश गुर्जर (37) और जगदीश गुर्जर (55) घायल हुए हैं। इनमें से अरुण जांगिड़ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!