भरतपुर 12 सितंबर
दहेज के लिए विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज
भरतपुर. दहेज में कार की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देना का एक मामला लखनपुर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि चैनपुरा थाना लखनपुर निवासी बैबी चौधरी पुत्री श्याम सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि विवाहिता की शादी भिखरू की डाणी हरिपुरा थाना अजीतगढ़ श्रीमाधोपुर जिला सीहार निवासी लोकेश पुत्र पूरनमल के साथ से 13 दिसंबर 2018 को हुई थी। विवाहिता ने बताया कि उसके पिता ने शादी में सामर्थ्यनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन उसका पति लोकेश व सास मनोहरी देवी, ससुर पूरणमल मेरे माता पिता द्वारा दिए दान दहेज से खुश नहीं हुए और दहेज में कार की मांग करने लगे। विवाहिता का कहना है कि कई बार पति सहित ससुराल वालों को समझाया, लेकिन वह दहेज की मांग पर अड़े रहे। जहां दहेज में कार की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे